सिडनी ।  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोच जस्टिन लैंगर के बचाव में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सामने आये हैं। पोंटिंग ने कहा है कि अगर आप कुछ समय पहले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में नंबर वन टीम थी। हमें पता है कि टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का दौरा हमारे लिए मुश्किल था पर केवल उस दौरे को लेकर लैंगर पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।  
पोंटिंग ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और कुछ सीनियर खिलाड़ियों को कोच के साथ सीधी बातचीत करनी चाहिए जिससे चीजे बेहतर हो सके। लैंगर भी किसी भी सलाह को सकारात्मक मानते हैं। वह यह जानना चाहता है कि वह कैसे बेहतर हो सकता है और वह क्या बेहतर कर सकता है। मुझे पता है कि पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सारी नकारात्मकता रही है, मैंने वास्तव में कोच के लिए महसूस किया, मैंने उन्हें कई बार फोन भी किया है। पोंटिंग ने साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे से वापिस आने के बाद वह निराशा में अपने होटल के कमरे में बंद तक हो गये थे। तब मैं और उसके कुछ नजदीकी दोस्त उससे मिलने के लिए होटल पहुंचे। लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगे लेकर जा सकते हैं। हमें इस समय उन पर थोड़ा भरोसा करना होगा।