मुंबई। भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और एक्ट्रेस सोनालिका प्रसाद एक साथ धमाका करने आ रही हैं। जल्द ही फिल्म ‘भाभी मां’ आने वाली है, जिसमें दोनों एक्ट्रेस साथ में स्क्रीन शेयर करेंगी। दोनों कलाकार भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं। दोनों ने ही इंडस्ट्री में काफी काम किया है और कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में दोनों का साथ आना दर्शकों के लिए डबल धमाका होगा। इंस्टाग्राम पर सोनालिका ने ये जानकारी देने के लिए को-एक्ट्रेस रानी के साथ एक फोटो शेयर की है जो फिल्म के सेट की लग रही है। तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटो पोस्ट करते हुए साथ में कैप्शन में लिखा है, ‘बहुत जल्द दोनों मैं और रानी चटर्जी, शूटिंग एक साथ। भाभी मां’। 

इस फिल्म को एक साफ सुथरी सामाजिक फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सामाजिक सन्देश भी मिलेगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस मूवी की स्टोरी रिश्तों की बारीकियों के पर आधारित है।  फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर प्रत्यूष मिश्रा बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनकी दोहरी भूमिका है और उनका लुक भी एकदम अलग होगा। वहीं जय प्रकाश मिश्रा की बात करें तो उन्हें फिल्मी दुनिया में एडिटर और डायरेक्टर के तौर पर 15 सालों का एक्सपीरिएंस है। हाल ही में उन्होंने बताया था कि इस फिल्म के जरिए आज की पीढ़ी को रिश्तों का महत्व समझाने और भारतीय संस्कृति को याद दिलाने की कोशिश है। फिल्म में बॉलीवुड के कई टेक्नीशियन भी काम कर रहे हैं, जिससे भोजपुरी ऑडिएंस को एक अलग अनुभव दिया जा सके। इसके अलावा सोनालिका के पास और भी कई फिल्में हैं जिसमें ‘जिया बेकरार बा’, ‘रोटी’, ‘बनारसी बाबू’ और ‘कल्लू की दुल्हनिया’ है। वहीं रानी के पास ‘लेडी सिंघम’, ‘बाबुल की गलियां’, ‘छोटकी ठकुरैन’, ‘कसम दुर्गा की’, ‘तेरी मेहरबानियां’ और ‘हेराफेरी’ जैसी कई फिल्में हैं। इसके साथ ही दोनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और अपनी प्रेफेशनल लाइफ से जुड़ी खबरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।