गुवाहाटी: असम में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं और उग्रवादी हमलों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 70 के पार पहुंच गई है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जारी है और सेना तथा पुलिस हालात को काबू करने की कोशिश में जुटी हुई हैं।
बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य का दौरा किया था। उन्होंने इस नरसंहार को 'आतंकी' कार्य करार दिया तथा इससे सख्ती से निपटने की बात कही। गृहमंत्री ने हमले के लिए राज्य सरकार की लापरवाही को भी जिम्मेदार माना और कहा कि जानकारी मिलने के बाद भी राज्य सरकार हमलों को रोकने में नाकाम रही है।
पुलिस ने कहा कि हमले के बाद नाराज आदिवासियों ने लामाबारी और उदलगुड़ी साप्ताहिक हाट में 60 से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया। लोगों के घर छोड़ने के चलते कोई घायल नहीं हुआ। उग्रवादियों ने मंगलवार रात से कोकराझार, चिरांग, सोनितपुर और उदलगुड़ी जिलों में सिलसिलेवार हमलों में कई आदिवासियों को मार दिया।
सभी हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात कर दी गई है। बोडो उग्रवादियों द्वारा आदिवासियों के नरसंहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 के पार पहुंच चुकी है। इसके बाद बदले की भावना के तहत बोडो के घरों को जला दिया गया और एक थाने पर हमला किया गया, जिस दौरान पुलिस की कथित गोलीबारी में तीन और आदिवासियों की मौत हो गई। कोकराझाड़ में आदिवासियों ने बोडो समुदाय के कई घरों में आग लगा दी, जिसमें इस समुदाय के दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।