वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। वहां वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के लिए आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री वाराणसी के अस्सी घाट भी जाएंगे, जहां वह पिछले महीने शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के कामों का जायजा लेंगे। मोदी ने 8 नवंबर को अपने 'स्वच्छ भारत' अभियान के हिस्से के रूप में गंगा के किनारे अस्सी घाट पर जमा गाद निकालने के लिए कुदाल उठाई थी।
प्रधानमंत्री बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय भी जाएंगे, जहां वह पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर शिक्षकों के लिए एक अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री वाराणसी में डीजल इंजन कारखाने के विस्तार की आधारशिला रखेंगे। पीएम के दौरे को लेकर शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।