बैंकाक । कोरोना महामारी की चपेट में आए लोगों का इलाज करने के बजाय अब कोविड सेंटर में दूसरी ही चीजों में इस्तेमाल किया जाने लगा है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि थाइलैंड के एक कोरोना अस्पताल में कुछ मरीजों ने ड्रग्स लेने के बाद अस्पताल के बेड पर ग्रुप सेक्स किया।
अस्पतालों में अय्याशी की इस खबर की जानकारी सामने आने के बाद अधिकारी भी हैरत में पड़ गए हैं। मरीजों की ऐसी हरकतों को रोकने के लिए जगह-जगह कोविड अस्पतालों में रेड मारी जा रही है। हाल ही में थाईलैंड के इंटरनल सिक्योरिटी ऑपेरशन कमांड ऑफिसर्स ने पीपीई किट पहन कर कई सेंटर्स पर छापा मारा है। इस दौरान सेंटर में मौजूद करीब 1000 मरीजों से पूछताछ भी की गई। इस दौरान की जांच में ड्रग्स नहीं पाया गया, हालांकि काफी मात्रा में सिगरेट और हुक्का बरामद किए गए हैं, जो यहां प्रतिबंधित होते हैं। टीम ने हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जिसमे मेल-फीमेल मरीजों को एक-दूसरे के वार्ड में जाते देखा गया।
सेंट्रल थाईलैंड में कोविड के पीक दौर में कई इमरजेंसी सेंटर्स बनाए गए थे, जहां उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। कोरोना केस कम होते ही इन सेंटर्स को इलाज की जगह अय्याशी के अड्डों के रूप में तब्दील कर दिया गया। सेंट्रल थाईलैंड के कोविड सेंटर्स में मरीज सेक्स और ड्रग्स लेते नजर आ रहे हैं। कई मामलों में पेशेंट्स के बीच लड़ाइयां होने की भी खबर है। सबसे ज्यादा शिकायतें बैंकाक के डॉन मुआंग एयरपोर्ट के वेयरहाउस में बनाए गए 1800 बेड वाले अस्पताल से सामने आई हैं। अधिकारियों ने दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
संक्रमण घटते ही थाईलैंड में अय्याशी का अड्डा बना कोविड सेंटर, ड्रग लेकर किया ग्रुप सेक्स
आपके विचार
पाठको की राय