भोपाल में सोमवार को बड़े ही शातिराना तरीके से कार लूटने का मामला सामने आया है। यहां एक कस्टमर सुबह साढ़े छह बजे ISBT से ओला कैब बुक करता है। फिर मिसरोद रोड पर किराया देने के लिए एटीएम से रुपए निकालने का बहाना बनाता है। कुछ देर बाद एक बाइक सवार आता है और गाड़ी को रोककर कस्टमर को बंदूक दिखाते हुए ड्राइवर सीट पर बैठकर चाबी निकालने को कहता है। इसके बाद खुद ड्राइवर सीट पर बैठकर कार की चाबी मांगता है। चाबी मिलते ही वह कार लेकर फरार हो जाता है। देखते ही देखते कस्टमर उसे युवक की बाइक लेकर भाग जाता है। इसके बाद कैब ड्राइवर को लगा कि उसके साथ लूट हुई है।
यह घटना रविवार सुबह की है। ड्राइवर ने शाम को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। बदमाशों ने लूट की इस वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। ड्राइवर जिस कस्टमर को पीड़ित समझ रहा था, वह लूट में शामिल है।
शाहरुख खान ने पुलिस को यह बताया
मैं डीआईजी बंगला गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहता हूं। कार मालिक कामिल खान है। उनकी कैब ओला कंपनी में अटैच है। मैं रविवार सुबह करीब 5.30 बजे ISBT पर था। इसी दौरान, एक युवक मिसरोद के 11 मील बायपास तक जाने का कहता है। 500 रुपए में डील तय हुई। उसे लेकर करीब 6 बजे 11 मील पहुंचा। वह रुपए नहीं होने का कहते हुए ATM तक गया। ATM से बाहर आते हुए बोला- रुपए नहीं निकल रहे, दूसरे ATM पर चलते हैं। यहां से जाते वक्त सर्विस रोड पर अनजान बाइक सवार ने रोक लिया। वह बंदूक दिखाते हुए कार में घुसा। कस्टमर से कहता है, तूने होटल का पैसा नहीं दिया है। चल, अब ड्राइविंग सीट पर बैठ। उसने गन दिखाते हुए मुझे कार से बाहर कर दिया। कस्टमर ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी की चाबी निकालकर बाहर आ गया। कार में बैठा बदमाश गन दिखाते हुए कस्टमर को चाबी फेंककर देने को कहता है। मना करने के बाद भी वह कार में बैठे बदमाश को चाबी दे देता है। मुझे लगा, कार में बैठा युवक ही सिर्फ बदमाश है। वह कार स्टार्ट कर जाने लगता है। मैं मोबाइल फोन से पीछा करते हुए वीडियो बनाते हुए पीछे जाता हूं। इधर, कस्टमर उस बदमाश की बाइक लेकर भाग जाता है, तब जाकर पाया कि लूट हो गई है।
पुलिस के पास 12 घंटे बाद पहुंचा
टीआई निरंजन शर्मा ने बताया, शाहरुख के साथ घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुई, जबकि वह शाम सवा 7 बजे थाने पहुंचा। सूचना पर आसपास के CCTV फुटेज भी देखे। आरोपियों की पहचान कर रहे हैं। शाहरुख अब तक देरी से थाने पहुंचने के बारे में भी कोई ठोस कारण नहीं दे पाया। टीआई ने कहा, आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।