फैसलाबाद: पाकिस्तान के फैसलाबाद जेल में चार और आतंकवादियों को फांसी पर लटका दिया गया है. इन चारों के खिलाफ दो दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने ब्लैक वारंट पर दस्तखत किए थे. खबरों के अनुसार फांसी पर लटकाए गए चारों आतंकियों पर पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर जानलेवा हमले का आरोप था. फांसी पर लटकाए गए आतंकियों के नाम अखलाक अहमद उर्फ रूसी, गुलाम सरवर, जुबैर अहमद और राशिद टीपू है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फांसी पर लटकाने से पहले चारों आतंकियों के परिजनों को बुला कर उनसे मुलाकात करवाई गई थी और फिर डॉक्टरस् ने उनका चेक अप किया था. आपको बता दें कि पेशावार हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. इनसे पहले शुक्रवार को फैसलाबाद जेल में ही आतंकवादी डॉ. उसमान और अरशद महमूद को फांसी दी गई थी.
खबरों के अनुसरा जेल अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि 9 अन्य आतंकवादियों के ब्लैक वारंट पर भी दस्तखत कर दिए गए हैं और इन्हें किसी भी वक्त फांसी दी जा सकती है. इनमें से ज्यादातर पर मुल्तान के आर्मी बेस और गुजरात में हमले करने का आरोप है.