एंटीलिया बम केस और मनसुख हिरेन हत्याकांड केस में विशेष NIA कोर्ट से मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारियों सचिन वझे और सुनील माणे को राहत मिली है। अदालत ने इनकी हिरासत की NIA की मांग को खारिज कर दिया। साथ ही कोर्ट ने वझे को उनके दिल की बीमारी के इलाज के लिए निजी अस्पताल में ट्रीटमेंट कराने की भी इजाजत दे दी है। दोनों फिलहाल तलोजा जेल में ज्यूडिशयल कस्टडी में हैं।