नई दिल्ली: आमिर खान की रिलीज़ फिल्म 'पीके' चाहे 90 करोड़ का बिजनेस कर लिय है लेकिन इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया ट्विटर पर बहस छिड़ गई है।
लोगों ने इस फिल्म में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके लिए ट्विटर पर #BoycottPK ट्रेंड कर रहा है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस ट्रेंड पर अब तक लगभग 20 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। इन लोगों यह भी आरोप है कि फिल्म हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाया गया है।
#BoycottPK के साथ फिल्म का विरोध करने वालों का यह भी कहना है कि इस फिल्म में एक हिंदुस्तानी युवती को पाकिस्तान के युवक के साथ प्रेम में दिखाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ #WeSupportPK ट्रेंड पर इस फिल्म के समर्थक भी ट्विटर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं। #WeSupportPK ट्रेंड पर अब तक करीब 15 हजार ट्वीट किए जा चुके हैं। इस फिल्म के समर्थन में लोगों का कहना है कि एक फिल्म का काम सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना होता है। इन्हें इसी रूप में लिया जाना चाहिए। इसमें कुछ और मतलब नहीं तलाशना चाहिए।
आपको बता दें पीके तब से विवादों में है जब से इस फिल्म का पहला पहला पोस्टर लॉन्च हुआ था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अपनी टिप्पणी में याचिकाकर्ता से कहा था, 'आपको पसंद नहीं है तो फिल्म मत देखिए, लेकिन इसमें धार्मिक पहलुओं को मत लाइए।'