मुंबई। साउथ सिनेमा को लेकर दर्शकों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। हिंदी बेल्ट में भी इन फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है। बाहुबली, केजीएफ जैसी कई बड़ी फिल्में हैं, जिसने देशभर के दर्शकों के दिल में जगह बनाई। यही कारण है कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी साउथ मूवीज का हिस्सा बन रहे हैं। इसी से जुड़ी एक खबर आ रही है कि साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने फिल्म लुसिफर का हिन्दी रीमेक बनाने का फैसला लिया है, जिसके लिए सलमान खान को भी अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में चिरंजीवी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे और उनके साथ सलमान भी स्क्रीन शेयर करेंगे।
खबर के अनुसार फिल्म लुसिफर में चिरंजीवी के साथ सलमान खान एक खास रोल प्ले करेंगे। ये चिरंजीवी की 153वीं फिल्म है। खबरे हैं कि इसका हिस्सा बनने के लिए सलमान खान ने भी ऑफर ले लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म लुसिफर में काफी जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। पता हो कि रियल लाइफ में सलमन और चिरंजीवी के काफी गहरे संबंध हैं, दोनो काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अगर ये जोड़ी पर्दे पर एक साथ आती है तो ये फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा। मेगा स्टार चिरंजीवी और पावर स्टार राम चरण की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘आचार्य’ भी दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। इस बीच चिरंजीवी और राम चरण की एक फोटो भी सामने आई थी। जिसमें पिता और पुत्र की जोड़ी काफी दमदार लग रही थी। ये काफी स्पेशल मूवी मानी जा रही है, जिसमें चिरंजीवी और रामचरण दोनों फुल-फ्लेज्ड रोल में साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, सलमान खान की बात करें तो वो इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ रूस में फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं।
सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ नजर आएंगे बॉलीवुड स्टार सलमान खान
आपके विचार
पाठको की राय