नई दिल्ली । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर राज्यों में विमानन सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के काम में तेजी लाने के लिए उनके व्यक्तिगत प्रयास करने का अनुरोध किया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण-एएआई ने देश में यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले 4-5 वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से देश में हवाई अड्डों के विकास और विस्तार के कार्य की शुरुआत की है। सिंधिया ने पुद्दुचेरी हवाई अड्डे के विकास के लिए एएआई को भूमि सौंपने के मुद्दे पर केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री एन.रंगासामी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि एएआई ने एटीआर-72/क्यू-400 प्रकार के विमान और आईएफआर संचालन के लिए उपयुक्त बनाने के लिए पुडुचेरी हवाई अड्डे पर रनवे के विस्तार के लिए 161.5 एकड़ (तमिलनाडु राज्य में 104 एकड़ और केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी में 57.5 एकड़) की संशोधित भूमि आवश्यकता का अनुमान लगाया है। हालांकि, पुद्दुचेरी के केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन और तमिलनाडु राज्य सरकार द्वारा एएआई को जमीन अभी तक सौंपी जानी बाकी है।
मंत्री सिंधिया ने पुद्दुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्य मंत्रियों को पत्र लिखा
आपके विचार
पाठको की राय