मुंबई । समाजसेवी अन्ना हजारे ने कोरोना महामारी फैलने के बाद बंद किए गए मंदिरों को फिर से खोलने की अपील की है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से सवाल पूछा है कि अगर राज्य में बार खुल सकते हैं, तो मंदिर क्यों नहीं खुल सकते। अन्ना हजारे ने इस मुद्दे पर लोगों से सड़क पर आकर आंदोलन करने की अपील की है। अन्ना हजारे की यह मांग उस समय आई है, जब हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना की तीसरी लहर का हवाला देते हुए महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर दही हांडी और गणपति जैसे उत्सवों के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बार खुल सकते हैं तो मंदिर क्यों नहीं, इस मुद्दे पर सड़क पर उतरें लोग : अन्ना हजारे
आपके विचार
पाठको की राय