
काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हुए दो बम विस्फोटों के बाद रविवार को एक बार फिर धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. अफगानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका बुग्रा इलाके में हुआ है. सूत्रों का कहना है कि ये धमाका आईएसआईएस ने अमेरिकी स्टाफ को निशाना बनाने के लिए किया. धमाके को अंजाम देने के लिए एक मकान से मिसाइल को दागा गया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि रविवार सुबह ही अमेरिकी सैन्य कमांडर ने कहा था कि अगले 24 से 36 घंटे के भीतर काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमला हो सकता है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिकी नागरिकों को इस वक्त एयरपोर्ट और उसके सभी गेटों की ओर जाने से बचना चाहिए. इस चेतावनी में खासतौर से दक्षिण (एयरपोर्ट सर्किल) गेट और एयरपोर्ट के उत्तरपश्चिम की ओर पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के समीप वाले गेट का जिक्र किया गया है. बता दें कि महज 3 दिन पहले ही काबुल एयरपोर्ट पर धमाका हुआ था. इस धमाके में 170 लोगों की मौत हो गई थी.