मुंबई। आमिर खान अभिनीत फिल्म 'पीके' ने रिलीज के पहले ही दिन देश में 26 करोड़ रुपए कमाए। पिछले साल सर्दी के मौसम में रिलीज हुई आमिर की फिल्म 'धूम 3' ने भी कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। राजकुमार हिरानी निर्देशित 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज हुई। विधु विनोद चोपड़ा इसके निर्माता है।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन देश में 26.63 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह कार्यदिवस में रिलीज होने वाली फिल्मों में 'धूम-3' के बाद 'पीके' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘पीके’ ने पहले दिन करीब 25.6 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और बोमन ईरानी शामिल हैं। फिल्म जगत के लोगों ने भी फिल्म की तारीफ की है।
व्यापार विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह फिल्म 300 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है और इस तरह यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
PK ने पहले दिन कमाए 26.63 करोड़
आपके विचार
पाठको की राय