एक्ट्रेस नेहा धूपिया आज यानी 27 अगस्त 2021 को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। नेहा को बर्थडे पर उनकी फैमिली, फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त और फैन्स सोशल मीडिया के जरिए विश कर रहे हैं। नेहा के पति अंगद बेदी ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके उन्हे विश किया। फोटो में नेहा ने अपना बेबी बंप पकड़ा हुआ है जबकि अंगद उन्हें पीछे से गले लगा रहे हैं।

अंगद ने लिखा इमोशनल नोट

अंगद बेदी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मेरी जिंदगी की सबसे मजबूत पिलर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको अपना जन्मदिन सिर्फ 27 अगस्त को ही मनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि जीवन भर और हर दिन। वाहे गुरु आपको हर वो चीज दें जिसकी आप कामना करती हो। हमेशा आप गर्व के साथ जिंदगी में आगे बढ़ती रहो। मैं आपकी जिंदगी की इस शानदार सफर का खूबसूरत सा हिस्सा हूं। मैं चाहता हूं कि हमारा आने वाला समय हमेशा यादगार रहे। आई लव यू मेहर की मां।"

कुब्रा सैत और तनाज ईरानी ने भी कमेंट कर नेहा को किया विश

अंगद के पोस्ट पर कई सेलब्स ने रिएक्ट किया जैसे सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे।" कुब्रा सैत ने कमेंट किया, "हैप्पी हैप्पी नेहा आप ओजी हैं।" तनाज ईरानी ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे डार्लिंग नेहा! हमारे द्वारा किए गए एक शो में आपका होना बहुत प्यारा था। आप बहुत ही सॉफ्ट स्पोकन और ईमानदार हैं।"

करीना और अनुष्का ने भी किया नेहा को विश

करीना ने अपनी स्टोरी पर नेहा की एक मोनोक्रोमैटिक फोटो शेयर की, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए ठंडी हवा का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आपकी खुशी, प्यार और मुस्कान की कामना करती हूं। ओए हैप्पी बर्थडे मेरी गॉर्जियस ममा...आपको खुशी, प्यार और हमेशा मुस्कान की शुभकामनाएं।" वहीं अनुष्का ने भी बर्थडे गर्ल की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे नेहा! आपकी जिंदगी में हमेशा प्यार और पॉजिटिव एनर्जी रहे। इसकी कामना करती हूं।'