सोनीपत । भारत के देवेंद्र मलिक अगले महीने होने वाले अफ्रीका क्रिकेट कप में घाना की क्रिकेट टीम की ओर से खेलते नजर आयेंगे। देवेंद्र सोनीपत के तेवड़ी गांव के निवासी हैं। उनके पिता जयराम मलिक पेशे से किसान हैं। इंजीनियर देवेंद्र सात साल से घाना में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। परिवार के अनुसार उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। वह बचपन से ही गांव के स्कूल और कॉलेज की क्रिकेट टीम की ओर से खेलता रहा। इसके बाद उसे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी मिली और उसकी सिलसिले में वह घाना गया। वह पिछले आठ साल से घाना में ही है, पिछले वर्ष ही उसका चयन घाना किक्रेट टीम में हुआ था। देवेंद्र ने हाल में घाना व रवांडा के बीच हुए टी-20 कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी कारण अब उसका चयन अफ्रीका क्रिकेट कप के लिए हुआ है।
अफ्रीका क्रिकेट कप में खेलता नजर आयेगा एक भारतीय क्रिकेटर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय