लंदन । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है। मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी उस समय एक ओवर में इशांत शर्मा ने दस गेंदें की। उन्होंने ओवरस्टेप किया तो अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने गेंद को वाइड करार कर दिया। जिसके बाद कोहली इस फैसले से नाराज दिखे। इसी कारण लॉयड विराट पर भड़क गये और कहा कि कोहली जैसे कद का खिलाड़ी इस प्रकार की हरकत कैसे कर सकता है। इस मामले के लिए उसे सजा मिलनी चाहिये। लॉयड के अनुसार भारतीय कप्तान जिस तरह से अंपायरों से सवाल करते रहते हैं, उससे वह हैरान हैं। उन्होंने कहा, ‘कोहली महान खिलाड़ियों में से हैं पर इसके बाद भी वह लगातार अंपायरों के फैसलों पर सवाल उठाते हैं। इशांत ने अपने पहले ओवर में दो बार ओवरस्टेप किया, फिर एक ऑफ साइड वाइड फेंकी, जिसे अंपायर व्हार्फ ने सही कहा। लॉयड ने साथ ही कहा कि अंपायरों को इस मामले में उसे उसे दंडित करने के अधिकार होने चाहिये।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर लॉयड ने विराट के रवैये पर सवाल उठाये
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय