भोपाल : प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान -2 के दूसरे दिन आज अपरान्ह 3 बजे तक 9 लाख 64 हजार 995 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किसी ने पहला तो किसी ने दूसरा डोज लगवाकर सुरक्षा कचव को अपनाया। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि, आपदा प्रबंधन समितियाँ, स्वंय सेवी संगठन, शासकीय सेवक और आम नागरिक अपने-अपने स्तर से लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।
प्रति घंटे टीकाकरण रिपोर्ट
1. प्रात: 10 बजे तक 65 हजार दो नागरिकों का हुआ टीकाकरण
2. प्रात: 11 बजे तक एक लाख 92 हजार 848 नागरिकों का हुआ टीकाकरण
3. दोपहर 12 बजे 3 लाख 68 हजार 586 नागरिकों का हुआ टीकाकरण
4. दोपहर एक बजे तक 5 लाख 64 हजार 667 नागरिकों का हुआ टीकाकरण
5. अपरान्ह दो बजे तक 7 लाख 61 हजार 774 नागरिकों का हुआ टीकाकरण
6. अपरान्ह 3 बजे तक 9 लाख 64 हजार 995 नागरिकों का हुआ टीकाकरण