भोपाल : प्रदेश में आज टीकाकरण महाअभियान-2 के दूसरे दिन शुरुआती 2 घंटे में ही आमजन में वैक्सीनेशन के प्रति अपार उत्साह देखा गया। प्रातः 11 बजे तक एक लाख 92 हजार 848 नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई। किसी ने वैक्सीन की पहली डोज तो किसी ने दूसरी डोज लगवा कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच प्राप्त किया। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने आई एम वैक्सीनेटेड की स्टांप लगवा कर सेल्फी ली और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

टीकाकरण महाअभियान-2 के दूसरे दिन आज प्रात: 10 बजे तक 65 हजार 02 नागरिकों ने और प्रात: 11 बजे तक एक लाख 27 हजार 846 नागरिकों ने टीकाकरण करवाया।