जयपुर। राजस्थान पर्यटन विभाग देशभर में बंद किये गये अपने पर्यटन सूचना केंद्रों में से 11 सेंटर्स को फिर से खोलेगा। इनमें चेन्नई, मुंबई और कोलकाता के पर्यटन सूचना केंद्र भी शामिल हैं। इनके अलावा जयपुर के तीन, उदयपुर के 2 और अजमेर के पुष्कर के पर्यटन सूचना केंद्र को फिर से खोला जायेगा। पर्यटन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। पर्यटन विभाग ने वर्ष 2017 में 20 पर्यटन सूचना केंद्रों को बंद कर दिया था। इन पर्यटन सूचना केन्द्रों के खुल जाने देशी और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी।