गुड़गांव। स्थानीय आर्केड शॉपिंग कांप्लेक्स में गुरुवार को बम की अफवाह फैलाने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक दिल्ली का रहने वाला है। उसका नाम सन्नी शर्मा है। पुलिस से हुई पूछताछ में उसने बताया है कि वह पुलिस की सतर्कता देखना चाहता था, इसलिए ही उसने यह अफवाह फैलाई थी। पुलिस के मुताबिक सन्नी एक सेल्समेन है।
इस अफवाह के बाद हर तरफ अफरा-तफरी की स्थिति थी। आनन-फानन में पुलिस ने मॉल को खाली करा दिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। पूरे मॉल की तलाशी शुरू की गई। हालांकि, कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। गुड़गांव पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क का कहना है कि यह 'हॉक्स कॉल' (झूठी कॉल) हो सकती है।
पुलिस के अनुसार सुबह 09 बजकर 25 मिनट पर पुलिस को यहां बम होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की कई टीमें, बम निरोधक दस्ता साथ ही एंबुलेंस आदि मौके पर पहुंच गईं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने उसे खाली करा लिया गया। मॉल के पास से गुजरने वाली सड़क को भी डाइवर्ट कर दिया गया था। 11 बजकर 30 मिनट तक मॉल को खाली करा लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी बम की अफवाह के चलते गुड़गांव के लोग ढाई घंटे तक दहशत में रहे। दरअसल, हुड्डा सिटी सेंटर, व्यापार केंद्र व सुपर मार्ट वन में बम रखे जाने की खबर मिली थी। पुलिस ने एहतियातन आसपास के सभी थानों ने क्षेत्र की भी नाकेबंदी कर दी थी। येलो लाइन के आखिरी मेट्रा स्टेशन हुडा सिटी सेंटर को भी खाली करा दिया गया। हुडा सिटी सेंटर से चलने वाली मेट्रों की आवाजाही रोक दी गई थी।