भोपाल :  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टीकाकरण महाअभियान-2 का शुभारंभ जवाहर चौक भोपाल स्थित जैन मंदिर में किया। उन्होंन यहाँ वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों का स्वागत करते हुए वैक्सीन के महत्व को बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह वैक्सीन नहीं-जिन्दगी का डोज है। इस मौके पर वैक्सीनेट हुए लोगों को मुख्यमंत्री ने आई एम वैक्सीनेट की स्टाम्प लगाई और अपने हाथ पर भी स्टाम्प लगवाकर प्रदेशवासियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण कराने आये नागरिकों से संवाद कर अपने क्षेत्रों में टीकाकरण का संदेश देने की अपील भी की। वैक्सीन लगवाने आई एक वृद्ध महिला ने नि:शुल्क वैक्सीन की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भावुक महिला को गले लगाकर आत्मीय स्नेह दिया।