अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा स्टारर फिल्म चेहरे 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, हालांकि इससे पहले ही फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी कोविड 19 से संक्रमित हो गए हैं। रूमी की रिपोर्ट 15 अगस्त को पॉजिटिव आई थी जिसके महज एक हफ्ते पहले ही उनकी बेटी की शादी हुई थी।

संक्रमित होने पर ईटाइम्स से बातचीत में रूमी जाफरी ने कहा, मैं अपनी बेटी की शादी के लिए हैदराबाद में था और मेरे सभी दोस्त, रणधीर कपूर, नीतू कपूर और इंडस्ट्री के कई लोगों ने मेरी बेटी की शादी अटेंड की है। ये शादी अगस्त के पहले हफ्ते में हुई थी। मैं भगवान का शुक्र अदा करता हूं कि मैं 15 अगस्त को इस संक्रमण की चपेट में आया। जो भी लोग शादी में आए थे वो सुरक्षा के साथ घर पहुंच चुके हैं।

फिल्म चेहरे 27 अगस्त को रिलीज हो रही है लेकिन रूमी के संक्रमित होने के बाद वो आइसोलेशन में है। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म को पहले अप्रैल में रिलीज किए जाने की तैयारी थी, ऐसे में फिल्म की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं।

फिलहाल रूमी हैदराबाद में आइसोलेटेड हैं ऐसे में वो जल्द ही दोबारा टेस्ट करवाएंगे और अगर रिपोर्ट नेगेटिवि आती है तो डायरेक्टर फिल्म रिलीज के समय मुंबई आएंगे। और अगर ऐसा नहीं हो सका तो डायरेक्टर हैदराबाद में ही रिलीज के दिन फिल्म देखेंगे।

बता दें कि रूमी जाफरी की बेटी अलफिया की शादी हैदराबाद में हुई थी, जहां से शादी की तस्वीरें लगातार सामने आ रही थीं। इस शादी में रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा भी शामिल हुई थीं।