जयपुर । प्रदेश में इस साल के दौरान एक भी नया जनता क्लिनिक नहीं खुलने को लेकर गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर है। भाजपा नेता प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को नाकाफी बताते हुए राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खडे कर रहे है। भाजपा विधायक व प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान राज्य भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने राजधानी में अब तक केवल 12 जनता क्लीनिक ही खोले है। दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में प्रदेशवासियों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कई वादे किए थे जगह जगह जनता क्लीनिक खोले जाने थे लेकिन एक साल के दौरान जनता क्लीनिक खोले जाने पर ब्रेक लग गया जो सरकार के चिकित्सा क्षेत्र में ढुलमुल रवैये को जाहिर कर रहा है।
सरकार ने जनता से किए वादे नहीं किए पूरे-मदन दिलावर
आपके विचार
पाठको की राय