मुंबई : संजय दत्त के साथ 'मुन्नाभाई' सीरीज की दो फिल्में बनाने के बाद निर्देशक राजकुमार हिरानी संजय दत्त के जीवन पर एक फिल्म बनाने को उत्सुक हैं.

रणबीर कपूर के फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाने की उम्मीद है. इसके लिए हिरानी अभिजात जोशी के साथ मिलकर कहानी लिख रहे हैं.
   
दत्त (55) अभी 1993 के मुंबई विस्फोट मामले से जुड़े अवैध हथियार रखने के जुर्म में जेल में हैं.
   
हिरानी ने बताया कि दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने का विचार उनकी पत्नी मान्यता की ओर से आया.

गौरतलब है कि संजय बॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकार सुनील दत्त और नरगिस के पुत्र हैं.
   
हिरानी की आमिर खान, दत्त और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'पीके' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.