ब्रिसबेन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के तेज पिच पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप तक भारत ने चार विकेट खोकर 311 रन बना लिये है. स्टंप तक मैदान पर रोहित शर्मा (26) और अजिंक्य रहाणे (75) रन बनाकर खेल रहे थे.

पहले दिन भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पारी की अच्छी शुरुआत की है. अब दूसरे दिन भारत यह कोशिश करेगा कि स्कोर को पांच सौ तक पहुंचा दें और ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ा लक्ष्य दें. एडीलेड में दूसरी पारी में शतक बनाने से एक रन से चूके विजय ने अपना पांचवां टेस्ट शतक जमाकर गाबा पर भीषण गर्मी में खेले जा रहे मैच में भारत को पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

विजय को 36 के स्कोर पर तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की गेंद पर शॉन मार्श ने जीवनदान दिया था जिसका पूरा फायदा उठाकर उन्होंने 213 गेंद में 144 रन बनाये.  उन्हें अजिंक्य रहाणे (नाबाद 75 ) से पूरा सहयोग मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की. आस्ट्रेलियाई गेंदबाज गाबा की जीवंत पिच पर लय हासिल करने के लिए तरसते रहे.

विजय को 102 के स्कोर पर फिर जीवनदान मिला जब जानसन की ही गेंद पर शॉन ने उनका कैच छोड़ा. इन दो मौकों के अलावा विजय की पारी बेदाग रही. उन्होंने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और स्पिनर नाथन लियोन भी उन्हें ज्यादा परेशान नहीं कर सके.

गाबा की हरी भरी पिच पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का साहसी फैसला किया जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रहाणे के साथ रोहित शर्मा 26 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने सुबह शिखर धवन ( 24 ) का विकेट गंवा दिया था जबकि लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा (18 ) और विराट कोहली ( 19 ) आउट हो गये.

पुजारा बदकिस्मत रहे जब अंपायर इयान गूड ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया जबकि गेंद उनके हेलमेट के वाइसर से लगी थी. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उन्हें पवेलियन भेजा. हेजलवुड ने 21 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने कोहली को भी आउट किया जो विकेट के पीछे कैच देकर लौटे.  

चाय के बाद विजय ने 73 रन से आगे खेलना शुरु किया और आखिरी सत्र के चौथे ओवर में अपना शतक पूरा किया. गर्म मौसम में फील्डरों पर हावी होती थकान का उन्होंने पूरा फायदा उठाया और ढीली गेंदों को नसीहत दी. चाय के बाद विजय और रहाणे ने 12 ओवर में 72 रन जोडे.

रहाणे ने अपना छठा टेस्ट अर्धशतक 71वें ओवर में पूरा किया और उनकी साझेदारी भी 100 रन की हो गई. अगले ओवर में हालांकि विजय लियोन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. इसके बाद रोहित और रहाणे ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. भारत के 300 रन 81वें ओवर में पूरे हुए. धीमी ओवरगति के कारण पहले दिन खेल सात ओवर बाकी रहते खत्म करना पडा.    

इससे पहले विजय ने लंच के बाद पहले ही ओवर में स्टार्क को कवर ड्राइव लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. मेजबान टीम को इस बीच एक झटका लगा जब मिशेल मार्श हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण बाहर हो गये.

भारत के 100 रन 31वें ओवर में बने. विजय और पुजारा क्रीज पर डटकर खेल रहे थे लेकिन अंपायर गूड ने पुजारा की पारी का अंत 34वें ओवर में कर दिया. पुजारा इस फैसले पर हैरान रह गये और ड्रेसिंग रूम में जाने को तैयार नहीं लग रहे थे.  पहले टेस्ट में दो शतक जमाने वाले कोहली ( 19 ) क्रीज पर आये जिन्होंने विजय के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े.

वह हेजलवुड का दूसरा शिकार हुए. विजय और शिखर धवन ने नयी गेंद का बखूबी सामना किया. पहले 12 ओवर में 49 रन बने. भारत के 50 रन 13वें ओवर में पूरे हुए. धवन को मिशेल मार्श ने 14वें ओवर में पवेलियन भेजा जो विकेटकीपर को कैच देकर लौटे.

विजय को अगले ओवर में जीवनदान मिला जब जानसन की गेंद पर तीसरी स्लिप में शान मार्श ने उनका कैच छोड़ा. उस समय वह 36 रन बनाकर खेल रहे थे.