नई दिल्ली। भारत पर मंडरा है आतंकी हमले का खतरा, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा देश में बड़े हमलों की तैयारी में है। सुरक्षा एजेंसियों को खबर मिली है कि लश्कर के आतंकी संगठित तौर पर देश के छोटे शहरों में बड़े हमले कर सकते हैं। लश्कर-ए-तोएबा मुंबई हमले की तर्ज पर लोगों को बंधक बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशाना बनाने की फिराक में है, ताकि चारों तरफ तबाही मचाई जा सके।
लश्कर-ए-तोएबा के मंसूबों को देखते हुए पूरे देश में हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है, कि आतंकी न सिर्फ छोटे शहरों बल्कि मेट्रो सिटीज पर भी हमले की तैयारी कर रहे हैं। ये आतंकी शिमला, देहरादून और मनाली जैसे शहरों में न सिर्फ हमले बल्कि लोगों को बंधक बनाकर सरकार पर दबाव बनाने की भी तैयारी कर रहे हैं।
एजेंसियों को मिली जानकारी में इन आतंकियों की मंशा साफ हुई है, कि वो होटलों में फायरिंग कर घुसते हुए लोगों पर हमले करेंगे। राजधानी दिल्ली भी आतंकियों के निशाने पर हैं। वो दिल्ली के दो बड़े होटलों की लॉबी को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे भी उनके निशाने पर है।
सुरक्षा एजेंसियों को लश्कर के मंसूबों के बारे में पता चलते ही देश में हाई-अलर्ट तो जारी किया ही गया है, साथ ही एनएसजी को भी अलर्ट कर दिया है। ताकि किसी भी आतंकी हमले से तुरंत निपटा जा सके। इस बीच, पूरे देश में संदिग्ध विदेशियों की भी तलाशी शुरू हो चुकी है।
बड़े हमले की फिराक में लश्कर, देश में हाईअलर्ट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय