वेस्टइंडीज में अगले साल जनवरी-फरवरी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की इस साल नवंबर में अंडर-19 इंटरनेशन क्रिकेट शुरू करने की प्लानिंग है। कोविड-19 महामारी के कारण देश में अंडर-19 क्रिकेट नहीं हुआ है। बीसीसीआई की सितंबर 2021 के तीसरे सप्‍ताह में वीनू मांकड ट्रॉफी के सहारे अंडर-19 घरेलू क्रिकेट बहाल करने की प्लानिंग है। इसके बाद चैलेंजर सीरीज होगी। अंडर-19 विश्‍व कप से पहले केवल दो ही डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स होना है, ऐसे में बीसीसीआई एक प्लानिंग तैयार कर रहा है ताकि भारतीय अंडर-19 की दो टीमें मैदान पर उतारे। इसके लिए वह श्रीलंका और बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने का प्लान कर रहा है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द टाइम्स आफ इंडिया से कहा, ' बोर्ड आमतौर पर कई अंडर-19 सीरीज- होम एंड अवे दोनों जगह आयोजित करता है ताकि अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेटर्स तैयारी कर सकें। महामारी ने आम प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया। युवा लड़कों के लिए जरूरी है कि कुछ इंटरनेशनल अनुभव हासिल करें।' टूर्नामेंटस से नेशनल क्रिकेट अकेडमी को अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करने में मदद मिलेगी। अधिकारी ने कहा, ' इसलिए बोर्ड दो टीमें उतारने के बारे में सोच रहा है। बांग्‍लादेश अंडर-19 में कड़ी विरोधी टीम है। यह टूर्नामेंट हमें खिलाड़‍ियों को परखने में मदद करेगा।' हालांकि बोर्ड ने अभी तक जूनियर सिलेक्टर्स के नामों की घोषणा नहीं की है। इसके लिए सितंबर के पहले सप्ताह तक कमेटी गठित होने की संभावना है। हालांकि राज्य क्रिकेट संघ अपनी टीमों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।