जीशान खान से कनेक्शन टूटने के बाद पहले हफ्ते ही बिग बॉस OTT से बाहर हुईं उर्फी जावेद ने हाल ही में परिवार को लेकर कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस की मानें तो उनका बचपन बेहद खराब रहा है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके घरवाले उन्हें एक पोर्नस्टार समझते हैं।

उर्फी जावेद ने हाल ही में RJ सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि स्कूल टाइम पर उनकी एक तस्वीर एडल्ट वेबसाइट में पोस्ट की गई थी, जिस पर उन्हें परिवार का सपोर्ट नहीं मिला। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं कॉलेज में तक नहीं थी, मैं ग्यारहवी में थी। ये बहुत मुश्किल था क्योंकि मेरे पास परिवार का सपोर्ट नहीं था। मेरे परिवार ने मुझे ही दोषी माना। मेरे रिश्तेदार मुझे पोर्नस्टार कहने लगे थे। वो मेरा अकाउंट चैक करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था मेरे पास करोड़ों रुपए होंगे।"

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देते थे। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे अपना नाम तक याद नहीं था। लोग मेरे बारे में बहुत घटिया बातें करते थे। किसी लड़की को उससे नहीं गुजरना चाहिए जिससे मैं गुजरी हूं। यहां तक कि मेरे पिता ने भी मुझ पर आरोप लगाए। मुझे कुछ कहने की इजाजत नहीं थी। सिर्फ उनका टॉर्चर सहना पड़ता था। मुझसे कहा गया था कि लड़कियों को फैसले लेने का अधिकार नहीं है, सिर्फ आदमी ही फैसला करते हैं। मुझे नहीं पता था कि मेरे पास आवाज है, लेकिन जब मैंने अपना घर छोड़ा तो मुझे सर्वाइव करने में बहुत मुश्किल हुई।"

बता दें कि उर्फी जावेद घर में जीशान खान का कनेक्शन बनकर आई थीं। जीशान द्वारा कनेक्शन ब्रेक करने पर उर्फी नॉमिनेट हो गई थीं, जिन्हें पहले हफ्ते ही घर छोडना पड़ा था। उर्फी बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह और पंच बीच सीजन 2 में नजर आ चुकी हैं।