बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और कटरीना कैफ शुक्रवार को अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रशिया रवाना हुए हैं। एक्टर की मुंबई एयरपोर्ट से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं जिनमें वो ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में बेहद हैंडसम लग रहे थे। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एयरपोर्ट में सलमान खान को सिक्योरिटी चैक के लिए रोका गया है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हर कोई ड्यूटी कर रहे CISF ऑफिसर की जमकर तारीफ कर रह है।
देखा जा सकता है कि सलमान खान सीधे एयरपोर्ट में एंटर हो रहे थे, हालांकि गेट पर खड़े सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें हाथ दिखाकर रोक दिया। आगे ऑफिसर ने एक्टर से सिक्योरिटी चैक की फॉर्मेलिटी पूरी करने को कहा। एक्टर ने भी नियमों का पालन किया और आगे बढ़ गए।
गार्ड का ये वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा, जिस तरह से सीआईएसएफ ने उन्हें अंदर जाने से रोका, वो बहुत पसंद आया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं वर्दी का पॉवर।
टाइगर 3 के टाइगर और जोया, सलमान खान और कटरीन कैफ दोनों ब्लैक कपड़ों में नजर आए थे। इस फिल्म में पहली बार इमरान हाशमी भी सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं। इमरान का फिल्म में नेगेटिव रोल होगा, जिसकी शूटिंग एक्टर ने शुरू कर दी है। खबरें हैं कि इमरान के एंट्री सीन को धमाकेदार दिखाने के लिए मेकर्स ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्चा किया है।