बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स को लेकर खबरें सामने आ रही हैं कि वह जोया अख्तर की अगली फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। इन स्टारकिड्स में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान,अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर का नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि जोया नेटफ्लिक्स के लिए आर्ची कॉमिक्स का इंडियन एडेप्टेशन बना रही हैं जिसमें कई सारे स्टारकिड्स नजर आ सकते हैं।
हालांकि, बोनी कपूर ने अपनी बेटी को लेकर सामने आ रही ऐसी खबरों का खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं। बोनी ने इससे पहले कहा था कि वह चाहते हैं कि खुशी को कोई और बॉलीवुड में लॉन्च करे। बोनी का कहना था कि वह चाहते हैं कि खुशी अपना रास्ता खुद तलाशें। वह बेटी को लॉन्च कर सकते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे।
बोनी कपूर ने ये भी संकेत दिया था कि खुशी को फिल्ममेकर करण जौहर अपनी किसी फिल्म से लॉन्च कर सकते हैं। खुशी इन दिनों अमेरिका में एक्टिंग कोर्स कर एक्टिंग के गुर सीख रही हैं। खुशी अभी 20 साल की हैं लेकिन इतनी छोटी उम्र में वह बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हो गई हैं।
जान्हवी बन गईं एक्ट्रेस
खुशी की बड़ी बहन जान्हवी ने 2018 में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था। इस दौरान जान्हवी की उम्र 21 साल की थी। फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन जान्हवी को हाथोंहाथ लिया गया। इस फिल्म के बाद गुंजन सक्सेना और नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ में दिखीं। 2021 में वह 'रूही' में दिखाई दी थीं। अब उनकी फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग चल रही है।