भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शहर में जलप्रदाय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत शहर में बिछाई जा रही जलप्रदाय लाईनों और रेस्टोरेशन के कार्य का निरीक्षण किया तथा भारत टॉकीज रोड, अल्पना तिराहा, भोपाल टॉकीज, बैरसिया रोड की शेष बची जलप्रदाय लाईनों के बिछाने के कार्यों को 03 दिवस में पूर्ण कर कनेकिटिविटी करने के सख्त निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न होने पर पेनाल्टी का नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। श्री चौधरी ने रेस्टोरेशन की गति में और तेजी लाकर मानक गुणवत्ता के साथ रेस्टोरेशन का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त शाश्वत मीणा, मुख्य अभियंता ए.आर.पवार, नगरयंत्री जेड.ए.खान सहित अन्य अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे। 
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शुक्रवार को शहर में जलप्रदाय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत पुल बोगदा, ऐशबाग रोड, भारत टॉकीज रोड, अल्पना तिराहा, भोपाल टॉकीज, बैरसिया रोड में बिछाई जा रही जलप्रदाय लाईनों और रेस्टोरेशन के कार्य का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने भारत टॉकीज रोड, अल्पना तिराहा, भोपाल टॉकीज, बैरसिया रोड की शेष बची जलप्रदाय लाईनों के शेष कार्यों को 03 दिवस में पूर्ण कर कनेकिटिविटी करने के सख्त निर्देश दिए। श्री चौधरी ने शहर भर में शेष बची 250 मीटर विभिन्न आकार की पाईप लाईनों को बिछाकर शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने और पाईप लाईनों की कनेकिटिविटी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न होने पर पेनाल्टी का नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। श्री चौधरी ने पाईप लाईने बिछाने के तुरंत बाद रेस्टोरेशन का कार्य मानक गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।  
निगम आयुक्त श्री चौधरी को अवगत कराया गया कि शहर भर में 124 मीटर जी.आई. और 125 मीटर एम.एस. पाईप लाईन सहित कुल 250 मीटर पाईप लाईन बिछाकर कनेकिटिविटी का कार्य किया जाना मात्र शेष है जिसे शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा। पुल बोगदा एवं ऐशबाग रोड क्षेत्र में 900 एम.एम. व्यास की एम.एस. लाईन डाली गई है और रेस्टोरेशन का कार्य भी किया गया है जबकि भारत टाकीज एवं अल्पना तिराहा में 800 एम.एम. व्यास की जी.आई. पाईप लाईन बिछाई गई है और इसका कुछ भाग ही शेष रह गया है जिसे शीघ्र डालकर कनेकिटिविटी की जाएगी और रेस्टोरेशन का कार्य भी पूर्ण किया जाएगा। इसके अलावा भोपाल टाकीज में 750 एम.एम. व्यास की जी.आई. तथा बैरसिया रोड क्षेत्र में 700 एम.एम. व्यास की जी.आई. पाईप लाईन बिछाई गई है और 21 मीटर पाईप लाईन डालने का कार्य शेष है जिसे शीघ्र ही पूर्ण किया जाकर कनेकिटिविटी की जाएगी तथा रेस्टोरेशन का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा।