
ग्वालियर के डबरा में 3 लाख रुपए के लिए पत्नी पर क्रूरता दिखाते हुए उसे एसिड पिलाया गया था। पत्नी ने जिंदगी और मौत के बीच 54 दिन संघर्ष करने के बाद गुरुवार को दिल्ली में दम तोड़ दिया। बेटी की सांस तो टूट गई, लेकिन मौत से चंद घंटे पहले उसने अपने ऊपर हुए जुल्म का आखिरी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आरोपियों को नहीं छोड़ने की बात कही है। मौत से पहले जिंदगी के आखिरी VIDEO में शशि जाटव बोली- मुझे मेरे, पति, सास, ननद व जेठ-जेठानी ने तेजाब पिलाया था। अब वह मुझे छोड़कर भाग गए हैं। इनको किसी को मत छोड़ना। VIDEO बनाने के करीब 4 घंटे बाद शशि हमेशा के लिए खामोश हो गई।
गुरुवार रात उसके शव को लेकर परिजन घाटीगांव पहुंचे हैं, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया है। इस मामले में पुलिस भी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पेट के सारे अंग हो गए थे खराब
शशि को उसके पति ने सिर्फ 3 लाख रुपए के लिए क्रूरता दिखाते हुए एसिड पिला दिया था। एसिड ने उसके पेट में सभी अंग और सिस्टम को डैमेज कर दिया था। पेट के सभी अंग खराब हो गए थे। मृतक के भाई योगेश ने बताया कि डॉक्टर लगातार इलाज कर उसे सही करने का प्रयास कर रहे थे। कहीं से मदद नहीं मिली तो हमने जमीन बेचकर उसके इलाज में पैसा लगाया है। पर बुधवार रात से अचानक उसे खून की उल्टी होने लगीं और गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।