सिनसिनाटी टेनिस ओपन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस स्पर्धा से दुनिया की तीसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की अर्यना सबालेंका बाहर हो गई हैं। उन्हें स्पेन की पाउला बडोसा ने शिकस्त दी। बडोसा ने इस मुकाबले में सबालेंका को 5-7, 6-2, 7-6 से हराया। उन्होंने इस मुकाबले में पहला टेस्ट हारने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की। यह उनकी इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। अब अगले दौर में बडोसा का मुकाबला रयबकिना से होगा।
ओंस जबेर ने फिर स्वितेक को हराया
सिनसिनाटी टेनिस के एक अन्य मुकाबले में इगा स्वितेक भी उलटफेर का शिकार हूईं। उन्हें ट्यूनीशिया की ओंस जबेर ने मात दी। इससे पहले विंबलडन 2021 में भी जबेर ने स्वितेक को हराया था। इस मुकाबले में पोलैंड की खिलाड़ी पर जबेर ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 6-3, 6-3 से सीधे सेटों में शिकस्त दी। जबेर ने यह मुकाबला सिर्फ 78 मिनट में अपने ना नाम किया। अब जबेर का मुकाबला पेत्रा क्वितोवा से होगा।
चोट की वजह हटीं हालेप
वहीं विश्व की 12वीं वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप ने चोट की वजह से सिनसिनाटी ओपन से हटने का फैसला किया। तीन बार सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में पहुंच चुकीं हालेप का पैर चोटिल है। दूसरे राउंड के मैच में उन्हें माग्दा लिंटे के खिलाफ चोट लगी थी। तीसरे राउंड में उनका मुकाबला अमेरिका की जेसिका पेगुला से होना था। लेकिन वह यह मुकाबले खेलने नहीं उतरीं। जिसके बाद पेगुला को वाकओवर दिया गया। अगले मुकाबले में पेगुला का मुकाबला प्लिस्कोवा से होगा।
ओसाका ने दी गौफ को मात
विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की नाओमी ओसाका ने एक अन्य मैच में अमेरिका की कोको गौफ को हराने में सफल रहीं। ओसाका ने दूसरे राउंड में के मुकाबले में पहला सेट 4-6 से हारने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका खिलाड़ी को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। अंब तीसरे दौर में ओसाका का मुकाबला जिल टेचमैन होगा।