कोरबा कोरबा जिले में स्थित पर्यटन स्थल देवपहरी में छत्तीसगढ़ी एल्बम की शुटिंग करने बिलासपुर व रायपुर से पहुंची यूनिट के लगभग 15 सदस्य अचानक चोरनई नदी में बाढ़ आने से फंस गए। करीब 6 घंटे से भी अधिक समय तक पर्यटन स्थल पर बनाए हट में रहना पड़ा। देर रात को पानी कम होने पर सभी को ग्रामीणों ने बाहर निकाला गया। कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर देवपहरी झरना में छत्तीसगढ़ी मलंग एल्बम की शुटिंग करने तीन फोर व्हीलर में बिलासपुर, रायपुर व कुछ अन्य जिले से कलाकार यहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोपहर दो बजे टीम पहुंची और शुटिंग शुरू होती उसके पहले ही तेज बारिश शुरू हो गई। पिकनिक स्पाट पर ही बनाए दो अलग- अलग हट में कलाकार शरण लिए हुए थे। देखते ही देखते चोरनई नदी बौरा गई और पानी हट के इर्द-गिर्द भर गया और सभी कलाकार वहीं फंस गए। शाम करीब चार बजे बाढ़ आने की घटना हुई और उसके बाद से जल स्तर कम होने का इंतजार किया जाता रहा। इसकी जानकारी होने पर लेमरू थाना से पुलिस कर्मी व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यहां बताना होगा कि पहाड़ के बीच से झरना निकला है, जहां पर कलाकार फंसे रहे हैं। वहां तक नाव में पहुंचना भी मुश्किल था। पानी के तेज बहाव को देखते हुए स्थानीय तैराक भी वहां तक जाने से कतरा रहे। हालांकि तैराक यदि हट में फंसे लोगों तक पहुंच भी जाएं, तो उन्हें बाहर निकलना बेहद कठिन है। मौके पर उपस्थित देवपहरी ग्राम पंचायत के पंच हरिशंकर ने बताया कि रात करीब 10 बजे बारिश थमने की वजह से पानी कम हुआ। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मंद कुरैशी राजनंदगांव, दशर विश्वकर्मा बिलासपुर, संगीता सरकार बिलासपुर ,पूजा साहू दुर्ग, सिया सतपाल रायपुर, राजा रजक रायपुर, सोनिया यादव रतनपुर समेत सभी 15 लोगों को बाहर निकाला गया।
छत्तीसगढ़ी एल्बम की शूटिंग कर रहे 15 सदस्यों की यूनिट देवपहरी में फंसी
आपके विचार
पाठको की राय