रिटेल बाजार में डी-मार्ट का दबदबा है। डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (एएसएल) है और इस कंपनी के फांउडर राधाकिशन दमानी हैं। दमानी ने साल 2002 में मुंबई में अपने पहले डी-मार्ट स्टोर की शुरुआत की थी। डी-मार्ट के आज महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में 238 स्टोर्स हैं। साल 2017 में डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।
अकसर सफेद कपड़ों में रहने की वजह से दमानी को ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’ नाम से भी बुलाया जाता है। अस्सी के दशक में शेयर बाजार में 5000 रुपए के साथ उतरे दमानी को भारतीय इक्विटी बाजार में एक स्मार्ट निवेशक के रूप में पहचान मिली हुई है। दमानी की एक खास बात ये भी है कि वो मीडिया की सुर्खियों से दूर रहते हैं।
1 हजार करोड़ रुपए का बंगला: बीते अप्रैल महीने में दमानी ने 1001 करोड़ रुपए का बंगला मालाबार हिल्स पर खरीदा था। यह अब तक का सबसे महंगा खरीदा गया बंगला है। दमानी की ये संपत्ति साउथ मुंबई में स्थित है।