मुम्बई । टी20 विश्व कप में अभी तक वेस्टइंडीज टीम ने सबसे अधिक दो बार खिताब जीता है जबकि वह आईसीसी रैंकिंग में नौवें नंबर पर है। वहीं शीर्ष-5 टीमों में से दो न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को अभी तक एक बार भी खिताब नहीं मिला है। वेस्टइंडीज के अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमों ने एक-एक बार खिताब जीता है।  अंतिम बार भारत में हुए टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम ने खिताब जीता था। वहीं आईसीसी की टी20 रैंकिंग देखें तो वेस्टइंडीज की टीम 9वें स्थान पर हैं। उससे ऊपर अफगानिस्तान जैसी टीम 7वें स्थान पर है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम पहले और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। दोनों ने एक-एक बार खिताब जीता है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम तीसरे, पाकिस्तान चौथे और दक्षिण अफ्रीका की टीम 5वें नंबर पर है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक तक एक भी बार खिताब नहीं जीता है।
अब तक टी20 विश्व कप के 6 सत्र हुए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम एक भी बार फाइनल में नहीं पहुंच पायी हैं। दोनों ने 2-2 बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। न्यूजीलैंड की टीम 2007 और 2016 में जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 2009 और 2014 में अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक एक बार ही फाइनल में पहुंची है। 2010 के फाइनल के मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम  ने सबसे अधिक 5 बार एकदिवसीय खिताब जीता है।