नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) ने भी अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर विवादित बयान दिया है. सज्जाद नोमानी ने बयान जारी कर अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही बताया और कहा कि तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं को धूल चटाई है. उन्होंने आगे कहा कि इन नौजवानों ने काबुल की जमीन को चूमा है.

'निहत्थी कौम ने मजबूत फौजों को दी शिकस्त'
अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) ने अल्लाह का शुक्रिया कहते हुए कहा, 'अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी कब्जा जायज है और हिंदुस्तान का मुसलमान तालिबान (Taliban) को सलाम करता है. पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे एक निहत्थी कौम ने दुनिया की सबसे मजबूत फौजों का मुकाबला किया और काबुल के महल में वे दाखिल हुए. उनमें किसी भी तरह का घमंड नहीं था और बड़े बोल नहीं थे. एक बार फिर यह तारीख रकम हुई है.'

तालिबान को लेकर सपा सांसद के विवादित बोल
इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq ) ने विवादित बयान दिया था, जिसके लिए उनके खिलाफ राजद्रोह के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे की तुलना ने भारत के ब्रिटिश राज से की थी और कहा था कि कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद करा लिया. शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq ) ने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा, 'इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया.'