ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में ‎किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले भू‎मा‎फियाओं के ‎खिलाफ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अ‎तिक्रमण अ‎भियान चलाया है। डीजीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा के नेतृत्व नॉलेज पार्क-5 और तुस्याना गांव में यह अ‎‎भियान चलाया गया। इस दौरान डीजीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा के नेतृत्व में टीम ने करीब 25 हज़ार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई है। यह जमीन किसानों को 6 फीसदी आवासीय भूखंड देने के लिए आरक्षित हैं। इस जमीन की कीमत 40 करोड़ होने का अनुमान है। दरअसल, कालोनाइजरों ने अथॉरिटी की जमीन पर कॉलोनी बनाने का काम शुरू कर दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही प्रोजेक्ट विभाग के डीजीएम के नेतृत्व में अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है। जमीन अथॉरिटी ने अपने कब्जे में ले ली है। कार्रवाई के दौरन डीजीएम ने भू‎फियाओं को चेतावनी भी दी है कि अगर दोबारा से जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई तो कालोनाइजरों के खिलाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लगातार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी वृहद स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान संचालित कर रही है। कॉलोनाइजर्स जनता को अथॉरिटी की अधिग्रहित जमीन पर प्लॉट काटकर बेच रहे हैं। ऐसे में शिकायत मिलने पर अथॉरिटी का दस्ता मौके पर पहुंचा और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। 
अथॉरिटी के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा शिकायत मिली तो कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यह जमीन किसानों को छह फीसदी आवासीय भूखंड देने के लिए आरक्षित हैं। इस जमीन की कीमत 40 करोड़ होने का अनुमान है। \गौरतलब रहे इससे पहले भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सेना की तिलपत रेंज में करीब 400 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त करा चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान अथॉरिटी की जमीन पर बना ली गईं तीन अवैध बिल्डिंग को भी हाल ही में सीज किया गया है।