भिलाई । मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट भिलाई निगम क्षेत्र में अपनी निरंतर सेवाएं दे रहा है! जिसमें सभी वर्ग एवं उम्र समूह के लोग अपने घर के नजदीक में ही लगे कैंप में आकर मुफ्त जांच एवं दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं! आज दाई-दीदी क्लीनिक में किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई! कैंप में जांच कराने के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया था, 22 किशोरी बालिकाओं का रक्त नमूना लेकर उनका जांच किया गया! लक्ष्मी नगर प्रसाद बिल्डिंग के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में दाई-दीदी क्लीनिक का विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ जिसमें 101 मरीजों ने अपना इलाज कराया! कलेक्टर एवं निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर भिलाई शहर में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं एक दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है! आज तीनों स्वास्थ्य शिविर में 265 लोगों ने अपना इलाज कराया इनमें से 243 लोगों ने निशुल्क दवाई प्राप्त की और 92 का लैब में जांच किया गया! स्वास्थ्य शिविर आज वार्ड 9 कोहका पुरानी बस्ती मंगल बाजार स्थित सांस्कृतिक मंच के पास, वार्ड 28 शहीद वीर नारायण सिंह नगर चंद्रमा चौक के पास तथा वार्ड 5 लक्ष्मी नगर प्रसाद बिल्डिंग के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में आयोजित हुआ! जिसमें सर्दी के 16, खांसी के 14, ब्लड प्रेशर जांच के लिए 23, बुखार के 11 मरीज, शुगर जांच के लिए 15, कमर दर्द के 16, हाथ-पैर दर्द के सबसे अधिक 44, खुजली के 21, गैस के 4, पेट दर्द के 4, कमजोरी के 16 तथा अन्य के 81 मरीज पहुंचे थे! इनके जांच एवं परीक्षण उपरांत इन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गई! योजना के नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि मुफ्त में इलाज और दवाइयां मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर में प्राप्त हो रही है, मोहल्ले में ही लोगों को बेहतरीन इलाज का लाभ मिल रहा है! दाई-दीदी क्लीनिक में किशोरी बालिकाओं के हिमोग्लोबिन जांच के दौरान चिकित्सक डॉ प्रियंका केरकेट्टा, एपीएम भावना राजपूत, नर्स विमला टंडन, फार्मासिस्ट इंदु राय एवं अमरिका कुर्रे उपस्थित रही!
विशेष स्वास्थ्य शिविर में किशोरी बालिकाओं का हुआ हीमोग्लोबिन जांच
आपके विचार
पाठको की राय