भोपाल. रसोई गैस (Cooking Gas) के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. इस बार गैस 25 रुपये महंगी हो गई है. पिछले करीब सवा साल में 11 बार रसोई गैस के दाम बढ़ चुके हैं. इससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है और जनता परेशान है.
मई 2020 में सब्सिडी खत्म होने के बाद 11 बार रसोई गैस के दाम बढ़ चुके हैं. गैस के दाम में 47. 20% तक बढ़ोतरी हो चुकी है. भोपाल में अब 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 840. 50 रुपये की जगह 865.50 रुपये का मिलेगा. इससे पहले 1 जुलाई को 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. तेल वितरण कंपनियों ने 47 दिन बाद रसोई गैस के दाम फिर एक बार बढ़ा दिए हैं. रेस्टोरेंट्स और होटल संचालकों जरूरत थोड़ी राहत मिली है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम 4 रुपए कम हुए है. 19 किलोग्राम के इस एलपीजी सिलेंडर के लिए 1631 की जगह 1627 रुपए लगेंगे.
आम जनता महंगाई से परेशान
रसोई गैस के लगातार दाम बढ़ने से जनता परेशान है. लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. गोविंदपुरा निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन डाउन के दौरान तनख्वाह में कटौती हुई और इंक्रीमेंट भी नहीं लगा. ऐसे में प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए यह महंगाई भारी पड़ रही है. घर के बजट में कटौती की जा रही है. सरकार को इस महंगाई पर कंट्रोल करना चाहिए और जरूरत के सामान को महंगा नहीं होने देना चाहिए.
8 महीने में 165 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
मई 2020 से सब्सिडी खत्म होने के बाद 11 बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. 8 महीने में गैस सिलेंडर के दाम 165 रुपये बढ़ गए हैं. 1 जनवरी को 700 का सिलेंडर 4 फरवरी को 725 का हो गया. 15 फरवरी को 775 और उसके बाद 25 फरवरी को 800 का हो गया. 1 मार्च को दाम फिर बढ़े और सिलेंडर की कीमत 825 रुपये हो गयी. 1 अप्रैल को 815. 1 जुलाई को 840.50 और 17 अगस्त को अब ये गैस सिलेंडर 865.50 रुपये का हो चुका है. मई 2020 को गैस सिलेंडर की रेट 588 रुपये था.