भोपाल , भोपाल में आज चयनित सरकारी शिक्षिकाओं का प्रदर्शन है.इसमें प्रदेशभर से आयी शिक्षिकाएं शामिल होंगी.ये प्रदर्शन बीजेपी दफ्तर के बाहर किया जाएगा.ये शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनसे नियुक्ति का उपहार लेने की मांग के साथ आयी हैं.शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रही शिक्षकाएं पात्रता परीक्षा में सलेक्ट हुई हैं.