सिंगापुर : सिंगापुर के प्रमुख अखबार 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' के संपादकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘एशियन ऑफ द ईयर’ चुना है. 'सिंगापुर प्रेस होल्डिंग्स लिमिटेड' ने कहा, ‘नए होने के बावजूद नरेंद्र मोदी ने एशिया में अपनी अलग छाप छोड़ी है. वह अपना दायरा पड़ोसी देशों तक फैला रहे हैं.
अखबार ने पीएम मोदी की जापान यात्रा को बेहद सफल बताया है. 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' के संपादक वारेन फर्नाडीज ने कहा, ‘मोदी ने अपने देश को दोबारा समृद्ध बनाने की संभावनाओं के लिए पूरी दुनिया को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने अपने लोगों को एक नई दिशा और मकसद दिया है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.’
अखबार के फॉरेन एडिटर रवि वेल्लोर ने मोदी के 'मेक इन इंडिया' कैंपेन की भी तारीफ की है. इसके साथ ही 26 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने को भी भारतीय कूटनीति की बड़ी सफलता बताया है.
PM मोदी चुने गए \'एशियन ऑफ द ईयर\'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय