मुंबई : फिल्म अभिनेता सलमान खान ने आने वाली फिल्म ‘बदलापुर’ में नवोदित अभिनेता वरूण धवन की भूमिका की सराहना की है।

फिल्मों में हास्य और रोमांटिक भूमिकाओं में नजर आने वाले वरूण इस फिल्म में एक्शन भूमिका में नजर आयेंगे। 48 वर्षीय सलमान ने टवीट् किया है ‘वाह यार, कमाल करते हो वरूण। बदलापुर, अलग तरह का प्रयास। बाप का रिकार्ड तोड दो जल्दी। तुम से खुश हूं।’ श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म का टीजर ऑनलाइन जारी किया गया और तब से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

वरूण ने ‘किक’ स्टार सलमान को धन्यवाद दिया और उल्लेख किया कि वह सलमान की मेजबानी वाले ‘बिग बॉस आठ’ में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जाएंगे। अगले साल प्रदर्शित हो रही ‘बदलापुर’ फिल्म में दिव्या दत्ता, यामी गौतम, राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दकी और विनय पाठक नजर आने वाले हैं।