मेरठ । मेरठ में दो मासूम बेटियों का गला घोटकर हत्या करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फाजलपुर में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि बेटे की चाह में उसने दो बेटियों का गला दबाकर हत्या कर दी थी। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी बच्चों को लेकर मायके रह रही थी। आरोपी पति अपनी ससुराल पहुंचकर किसी तरह से दोनों बेटियों को फाजलपुर अपने घर ले आया। आरोप है कि रात में उसने दोनों बेटियों की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी बेटे की चाह रखता था और पत्नी और दोनों बच्चों को मारने की बात कहता था। 
बता दें मामला फाजलपुर का है,जहां एक पत्थर दिल बाप ने बेटे की चाह में अपनी दो बेटियों के गला दबाकर हत्या कर दी थी।