वॉशिंगटन/काबुल| तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद जब जंग खत्म करने का ऐलान किया तो उसके प्रवक्ता ने यह भी कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि राष्ट्रपति अशरफ गनी इस तरह देश छोड़कर भाग जाएंगे। कहा जा रहा है कि गनी कैश से भरे बैग लेकर भागे हैं और जब बंदूक के दम पर देश की सत्ता में आने वाला कट्टर संगठन खुद इस पर हैरानी जता रहा हो तो मासूम नागरिकों के मन में कितने सवाल, कितनी निराशा होगी यह समझा जा सकता है।'कहां हैं राष्ट्रपति गनी?' यह सवाल अफगानिस्तान के हर नागरिक की जुबान पर है और जब अमेरिकी रक्षा विभाग के सामने भी यही सवाल करते हुए अफगान मूल की एक रिपोर्टर रो पड़ी तो एक पल को सब खामोश हो गए।

'उन्होंने हमारा झंडा हटा दिया'
नजीरा करीमी करीब 20 साल पहले तालिबान के साये से निकलने के लिए अफगानिस्तान छोड़कर आ गई थीं। आज जब पेंटागन प्रवक्ता जॉन कर्बी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे तो करीबी अपना दर्द छिपा नहीं सकीं और उन्होंने भी वही सवाल किया कि आखिर राष्ट्रपति गनी कहां है? करीमी ने कहा, 'मैं अफगानिस्तान से हूं और आज मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि महिलाओं को उम्मीद नहीं थी कि देखते ही देखते पूरा तालिबान आ जाएगा। उन्होंने हमारा झंडा हटा दिया और अपना झंडा लगा लिया। हर कोई दुखी है खासकर महिलाएं।'

'हमारे राष्ट्रपति नहीं हैं'
करीमी ने सवाल किया, 'हमारे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी कहां हैं? लोगों को उम्मीद थी कि वे लोगों का साथ देंगे और वह फौरन भाग गए। हमें नहीं पता वह कहां है। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था कि गनी को पता है कि उन्हें अपने लोगों के लिए लड़ना है और हम उनकी वित्तीय सहायता करेंगे। हमारा राष्ट्रपति नहीं है।' इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि गनी अपने साथ भारी मात्रा में कैश, 4 गाड़ियां और एक हेलिकॉप्टर भी लेकर गए हैं।

'अफगानियों की मदद करने पर ध्यान'
कर्बी करीमी को खामोशी से सुनते रहे और फिर उन्होंने कहा कि वह गनी के बारे में जवाब तो नहीं दे सकते है लेकिन अफगानियों का डर समझ रहे हैं। अफगानिस्तान की तस्वीरें दुखी करने वाली हैं और तालिबान के शासन को लेकर भी हमें समझ आ रहा है। उन्होंने कहा पेंटागन के लोग भी अफगानिस्तान में रहकर आए हैं और जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे व्यक्तिगत तौर पर भी जुड़े हैं। कर्बी ने कहा कि हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम उन सभी अफगान नागरिकों की मदद कर सकें जिन्होंने हमारी मदद की है।