नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही अपनी बात घर-घर तक पहुंचा देने के मूड में है। मतदाताओं को लुभाने के लिए आप दिल्ली की जनता को फिर से सस्ती बिजली और पानी देने का वायदा करने जा रही है। पार्टी ने कहा है कि सत्ता में आने पर जनता को पचास फीसद सस्ती बिजली और प्रतिदिन सात सौ लीटर तक पानी मुफ्त मिलेगा। हालांकि पानी का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को टैक्स के दायरे में लाने की भी पार्टी की योजना है। पार्टी बिजली-पानी से संबंधित ब्लू प्रिंट 13 दिसंबर को दिल्ली डॉयलाग के तीसरे एडीशन में जारी करेगी।
दावा, बदल देंगे दिल्ली की तस्वीर
दिल्ली डॉयलाग की अगुआई कर रहे पार्टी नेता आशीष खेतान ने नार्थ एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में बताया कि आप की सरकार बिना ज्यादा पैसा खर्च किए दिल्ली में बड़ा बदलाव लाएगी। शासन-प्रशासन को तकनीक प्रधान किया जाएगा। सरकार मोबाइल, लैपटाप के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित बातों को दिल्ली डॉयलाग में सार्वजनिक किया जाएगा। दिल्ली डॉयलाग के तहत अभी छह और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जो 13 दिसंबर से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेंगे।
बिजली सेक्टर में बड़े बदलाव की जरूरत
आशीष खेतान ने कहा कि बिजली सेक्टर में बड़े बदलाव की जरूरत है। वर्तमान में दिल्ली सरकार ऊंचे दाम पर बिजली खरीद रही है और डीईआरसी की मिलीभगत से बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को महंगी बिजली दे रही है। बिजली वितरण करने वाली कंपनियों (डिस्काम) के ऑडिट का काम रुका पड़ा है। 15 साल से कंपनियों का ऑडिट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनियां जो बता रही हैं उसे ही सरकार मान लेती है। ट्रांसमिशन लाइन की हालत भी बदतर है। अगर सरकार जल्द ही इसमें प्रभावी दखल नहीं देती तो पांच साल बाद बिजली की कीमतें दो गुना से ज्यादा बढ़ जाएंगी। पार्टी का कहना है कि आप की सरकार के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में बिजली का बिल पंद्रह फीसद तक बढ़ गया है।
9 साल में 18 बार बढ़ा पानी का बिल
आप के अनुसार पिछले 9 सालों में दिल्ली में 18 बार पानी का बिल बढ़ा है। देश में किसी भी दूसरी दैनिक जरूरत की वस्तु का दाम इतनी बार नहीं बढ़ाया गया है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली की सत्ता में आने पर आप की सरकार 700 लीटर तक मुफ्त पानी प्रतिदिन मुहैया कराएगी। पानी का दुरुपयोग करने वालों पर आप की सरकार प्रोग्रेसिव कर लगाएगी। वहीं लीकेज को पूरी तरह रोका जाएगा। इसकेसाथ ही पूरी दिल्ली को पेयजल मुहैया कराया जाएगा।
----------------
आगमी छह दिल्ली डॉयलाग
13 दिसंबर- बिजली-पानी
27 दिसंबर- ग्रामीण इलाकों की समस्याएं
28 दिसंबर- स्वास्थ्य-शिक्षा
4 जनवरी- व्यापार व व्यापारी
11 जनवरी- शासन-प्रशासन
18 फरवरी- ट्रैफिक, पार्किग व ट्रांसपोर्ट
फिर बिजली-पानी के सहारे आप
आपके विचार
पाठको की राय