लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lords Test) का आखिरी दिन के पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार बल्लेबाजी की है और लंच तक टीम के स्कोर को 286 रन पर पहुंचा दिया है. शमी ने छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत की बढ़त अब 259 रनों की हो गई है. शमी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया, क्रीज पर शमी 52 रन और बुमराह 30 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 77 रनों की बढ़त हो गई है. बता दें कि 13 साल के बाद भारत की ओर से सेना देशों में 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. इससे पहले 2008 में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान 9वें विकेट के लिए भारत की ओर से अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. उस समय आरपी सिंह और लक्ष्मण क्रीज पर थे

SCORECARD

इससे पहले आखिरी दिन के पहले सत्र में भारत को तगड़ा झटका पंत के रूप में लगा था. पंत को रॉबिनसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर भारत को 7वां झटका दिया है. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंत के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर इशांत का साथ देने पहुंचे हैं. ईशांत (Ishant Sharma) भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और रॉबिनसन ने उन्हें एल्बी डब्लू आउट कर भारत को 8वां झटका दिया, ईशांत 24 गेंद पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए. भारत का 8वां विकेट 209 रनों के स्कोर पर गिरा है. इस समय भारत के पास 258 रन की बढ़त है. क्रीज पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं. .

अब यहां से एक-एक रन भारत के लिए बेहद ही अहम होने वाले हैं. बता दें कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट में केवल 3 बार ही 200 से अधिक रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सका है. भारतीय टीम दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 181 रन बना लिए थे. चौथे दिन पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद थे. इंग्लैंड कप्तान जो रूट चाहेंगे कि इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन, रॉबिनसन और मार्क वुड जल्द से जल्द भारत की दूसरी पारी आउट कर दें. इस समय तक भारत के पास 154 रन की बढ़त है. टेस्ट मैच में आखिरी दिन का खेल शेष है.

पुजारा और रहाणे ने संभाली भारत की दूसरी पारी

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी. भारतीय टीम के 3 विकेट केवल 55 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन इसके बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जमकर बल्लेबाजी की और भारत की पारी को 155 तक ले जाने में सफल रहे. रहाणए और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई जिसने भारतीय टीम को मुसीबत से बचाया. पुजारा 45 रन बनाकर आउट हए तो वहीं रहाणे 61 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए. रहाणे को आउट करने के बाद अली ने जडेजा को भी आउट कर इंग्लैंड को फिर से मैच में वापस ला दिया है. अब सारी उम्मीद ऋषभ पंत पर है.

फिर नाकाम विराट कोहली

भारत के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली ने 31 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 4 शानदार चौके भी लगाए थे. लेकिन एक गलत गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. कोहली ने बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा दिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. कोहली ने पहली पारी में 42 रन बनाए थे. विराट पिछले 21 महीने और 49 टेस्ट पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं जो यकीनन हैरानी भरी बात है. विराट कोहली ने अंतिम शतक नवंबर 2019 में

संक्षिप्त स्कोर कार्ड

भारत पहली पारी 364, केएल राहुल 129 रन, जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए,
इंग्लैंड पहली पारी 391 रन, जो रूट 180 नाबाद 180 रन, मोहम्मद सिराज ने 4 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए