साहिबगंज के राजमहल में गंगा नदी लगातार अपना रौद्र रूप दिखा रही है। घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ के चलते लोग लगातार नाव से पलायन कर रहे हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ से हालात खराब हैं। नदी से सटे हुए निचले इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है। रिहायशी इलाकों में घरों के अंदर पानी घुसने से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।

जिले के वरिष्‍ठ अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। बाढ़ बचाव और राहत पहुंचाने का काम लगातार जारी है। राहतकर्मी, छोटे-छोटे टीन के डेंगी पर सवार होकर बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं। दियारा में ऊंचे स्थानों पर पूरे क्षेत्र की मैपिंग कराई गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को ऊंचे स्थानों पर भेजा जा रहा है। सरकार के राहत कैंपों में लोगों के लिए मुफ्त खाने-पीने और रहने के इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने आश्‍वस्‍त किया है कि लोगों के जान-माल की पूरी सुरक्षा की जाएगी। 

बाढ़ से जिले के तालझारी प्रखंड, राजमहल प्रखंड, साहिबगंज प्रखंड, बरहवा प्रखंड और उधवा प्रखंड के कई हिस्‍सों में पानी घुस गया है। वहीं, बलवा दियारा, रामपुर दियारा, हरप्रसाद दियारा, काला दियारा, किशन प्रसाद दियारा और गोपालपुर दियारा समेत गंगा नदी के बीच में पड़ने वाले सभी दियारा क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है।