इंडियन सुपर लीग की टीम एटीके मोहन बगान के 21 सदस्यीय खिलाड़ी आने वाले एएफसी कप के ग्रुप डी मुकाबलों के लिए मालदीव पहुंच गए हैं।
यह मुकाबले 18 अगस्त से होंगे। आईएसएल 2020-21 की उपविजेता एटीके मोहन बगान अपने अभियान की शुरूआत आईएसएल की टीम बेंगलुरु एफसी मालदीव के क्लब इगल्स से होगा। अरिंदम भट्टाचार्य, अमरिंदर सिंह, प्रितम कोताल, लेनी रॉड्रिग्स, शुभाशीष बोस, अविलाश पॉल, अशुताोश मेहता, लिस्टन कोलाको, मानवीर सिंह, दीपक तांगरी, सुमित राठी, एसके साहिल, बिद्यानंद सिंह, अभिषेक सूर्यवंशी, कियान नासिरी गिरी, एन एंगसन सिंह, रिकी जॉन शाबोंग, रॉय कृष्णा, कार्ल मकहग, डेविड विलियम्स हुगो बोउमोउस टीम में शामिल हैं जो मुख्य कोच एंटोनियो लोपज हबास के नेतृत्व में खेलेंगे।
एटीके मोहन बगान के खिलाड़ी एएफसी कप के मुकाबलों के लिए मालदीव पहुंचे
आपके विचार
पाठको की राय